Friday , December 13 2024 8:40 PM
Home / Entertainment / पुलिस ने रोका लेडी गागा का वाहन

पुलिस ने रोका लेडी गागा का वाहन

gagaa
लॉस एंजलिस: गायिका लेडी गागा को ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के मात्र दो सप्ताह बाद पुलिस ने उनका वाहन रोक लिया। ‘एंटरटेनमेंट वीकली’ के अनुसार 30 वर्षीय गायिका कैलिफोर्निया के मालिबु में एक राजमार्ग पर लाल रंग का फोर्ड एफ-150 एसवीटी लाइटनिंग पिकअप ट्रक चला रही थीं और रास्ते में उनका वाहन रोक लिया गया।

गागा ने ट्वीट किया, ‘‘हां, मेरा वाहन रोका गया। इसमें कौन सी बड़ी बात है। मुझे अपने नए पिकअप के लिए अभी तक प्लेट्स नहीं मिली हैं।’’ यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें टिकट जारी किया गया था या नहीं। गायिका ने हाल में लाइसेंस मिलने पर सोशल मीडिया पर अपना उत्साह जाहिर किया था।

उन्होंने फोटो जारी की थी जिसमें वह एक मित्र के साथ ट्रक में बैठी हैं। उन्होंने एक अन्य फोटो जारी की थी जिसमें वह डीएमवी में लिखित परीक्षा देने के लिए डेस्क पर बैठी हैं। एक अन्य फोटो में वह सड़क परीक्षा पास करने के बाद धरती को छू रही हैं।