लॉस एंजलिस: पॉप स्टार लेडी गागा अध्यात्मिक नेता दलाई लामा के साथ इंडियानापोलिस में यूएस कांफ्रेंस ऑफ मेयर्स की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगी। खबरों के मुताबिक इन दोनों का दुनिया भर के करीब 300 नेताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। दलाई लामा का व्यासयान स्थानीय स्तर पर कार्रवाई के जरिए शहरों में दया और करूणा के निर्माण के वैश्विक महत्व पर केन्द्रित रहेगा। उनके व्यासयान के बाद गागा 30 मंच पर मुखातिब होंगी और प्रश्नोत्तर होगा। एनबीसी न्यूज की पूर्व एंकर एन करी कार्यक्रम का संचालन करेंगी। दलाई लामा के संबोधन से पहले लेडी गागा ने उनके एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया है।