Sunday , August 3 2025 3:50 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में कानून अपना काम करेगा: तेलंगाना के DGP ने कहा- मामले की जांच चल रही है!

‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में कानून अपना काम करेगा: तेलंगाना के DGP ने कहा- मामले की जांच चल रही है!


अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग पर भगदड़ मच गई थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में अल्लू अर्जुन को जेल जाना पड़ा। एक दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इसके बाद फिर उनसे कई घंटे तक पूछताछ हुई थी।
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र ने रविवार को कहा कि ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत से संबंधित मामले में कानून अपना काम करेगा। फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन इस मामले में आरोपी हैं। मालूम हो कि इस मामले में अल्लू अर्जुन एक रात के लिए जेल की सजा भी काट चुके हैं। फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल पर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया और कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
कहा- मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है – जितेन्द्र ने कहा, ‘मामले की जांच पहले से ही की जा रही है। अदालत भी इस पर विचार कर रही है। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसके अलावा, कानून अपना काम करेगा। मुझे बस इतना ही कहना है। इससे अधिक कुछ नहीं।’
4 दिसंबर को हुई थी घटना – 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच धक्का-मुक्की के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिसकी वजह से 35 साल एक महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बेटा घायल हो गया।
अल्लू अर्जुन से कई घंटे तक पूछताछ – इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन से कुछ दिनों पहले पुलिस ने कई घंटों तक पूछताछ की थी। इससे पहले पुलिस ने संध्या थिएटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था। साथ ही ये भी कहा था कि एक्टर को थिएटर में जाने की अनुमति नहीं दी थी।