Friday , March 14 2025 4:19 PM
Home / News / पाकिस्तान में TV डिबेट के दौरान भिड़े नेता, जमकर चले लात-घूसे

पाकिस्तान में TV डिबेट के दौरान भिड़े नेता, जमकर चले लात-घूसे

डिबेट दौरान प्रतिभागियों के बीच विवाद होते कई बार देखा गया है । लेकिन पाकिस्तान में एक टीबी डिबेट के दौरान इमरान खान पार्टी के दो नेताओं के बीचचल रहा वाद-विवाद गंभीर हो गया और मामला लात-घूसों तक पहुंच गया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में PTI पार्टी के मसरूर अली सियाल को इम्तियाज खान के साथ बहस करते देखा गया जो हिंसक हो गया।
सियाल ने खान को ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी (शायद जिस तरह से इम्तियाज खान बहस कर रहा था)। इसके बाद, मसूर ने हमला किया और इम्तियाज खान को कुर्सी से धक्का दे दिया। तब इम्तियाज खान को पीटीआई नेता पर हमला करते हुए देखा गया था, जबकि टीवी स्टूडियो में मौजूद अन्य लोगों को “हटो, हटो” चिल्लाते रहे।
बाद में, मसूर अली सियाल ने बैठने के लिए अपनी कुर्सी वापस ले ली जबकि इम्तियाज खान स्टूडियो से बाहर चले गए। कुछ मिनटों के बाद वह वापस लौट आए। पीटीआई नेता को इस घटना पर मामला दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। इस वीडियो को ट्विटर पर कनाडियन पत्रकार तारिक फतह ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘एक देश इतने उत्पादन कैसे करता है …पाकिस्तान कैसे करता है? वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पाकिस्तानी खुद इसकी आलोचना कर रहे हैं।