
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा (Brian Lara) को आपने तो बाएं हाथ से बल्ला घुमाते देखा होगा लेकिन वह गोल्फ स्टिफ भी उसी अंदाज में पकड़ते हैं और गोल्फ बॉल को क्रिकेट बॉल समझकर छक्के की तरह उड़ाते हैं। खास बात तो यह है कि वह बाएं ही नहीं बल्कि दाएं हाथ से भी कमाल का शॉट लगाने में सक्षम नजर आते हैं।
दिग्गज युवराज सिंह ने एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें लारा गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं। युवराज ने लारा के साथ एक फोटो भी शेयर की। एक अन्य तस्वीर में इन दोनों के साथ पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो में 51 साल के लारा पहले दाएं हाथ से गोल्फ बॉल को उड़ाते हैं। फिर पीछे से युवी उन्हें कहते हैं- मिस्टर राइट.. फिर वह बाएं हाथ से भी गोल्फ बॉल पर शानदार शॉट लगाते हैं। इस पर युवी कहते हैं- यह सिर्फ आप ही कर सकते हो। इस वीडियो को देखने के बाद किसी के लिए भी यह समझना मुश्किल हो जाएगा कि लारा लेफ्टी हैं या राइटी।
करियर में 131 टेस्ट और 299 वनडे खेलने वाले लारा रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वेस्टइंडीज लेजेंड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लारा के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में 22 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।
Home / Sports / लेफ्टी या राइटी…. ब्रायन लारा को गोल्फ खेलते देख समझना मुश्किल, युवराज ने शेयर किया वीडियो
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website