
जब हिरण ने की एक्टिंग… : जंगल में खुद को खूंखार शिकारियों से बचाकर रखना भी एक आर्ट है। कुछ जानवर इस कला में उस्ताद होते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही उस्ताद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने ना सिर्फ रफ्तार के खिलाड़ी चीता को… बल्कि एक खूंखार लगड़बग्घे को भी ‘मामू’ बना दिया। हालांकि, यह क्लिप काफी पुराना है लेकिन एक बार फिर यह इंटरनेट पर छा चुका है जिसे कुछ लोग एक दो बार नहीं बल्कि बार-बार देख रहे हैं, और हिरण की Survival Skill देखकर उसे ‘ऑस्कर’ देने की बात कह रहे हैं!
और ऑस्कर जाता है…’ : यह वीडियो ट्विटर यूजर @darksidenatures ने शेयर किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘और ऑस्कर जाता है…।’ इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 3 लाख से अधिक व्यूज और करीब 15 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website