Wednesday , December 24 2025 9:32 PM
Home / News / लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत, तुर्की में उड़ान भरने के बाद गिरा विमान

लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत, तुर्की में उड़ान भरने के बाद गिरा विमान


अधिकारियों ने बताया कि अंकारा से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही लीबियाई आर्मी चीफ को ले जा रहा प्राइवेट जेट क्रैश हो गया। विमान का मलबा अंकारा से 70 किमी दूर मिला है। हादसे में विमान में सवार सभी मारे गए।
लीबिया के मिलिट्री चीफ मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद तुर्की में विमान हादसे में मारे गए हैं। मंगलवार को जनरल अहमद अली, चार दूसरे अधिकारियों और तीन क्रू मेंबर्स को ले जा रहा प्राइवेट जेट तुर्की की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया, जिससे विमान में सवार सभी की मौत हो गई। लीबिया के अधिकारियों ने बताया कि विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ। तुर्की अधिकारियों के अनुसार, लीबिया का प्रतिनिधिमंडल लीबिया और तुर्की के बीच मिलिट्री सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित उच्च-स्तरीय रक्षा वार्ता के लिए अंकारा में था।
लीबियाई प्रधानमंत्री ने की पुष्टि – लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुलहमीद दबीबा ने फेसबुक पर एक बयान में जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद की मौत की पुष्टि की। उन्होंने प्लेन क्रैश को एक दुखद दुर्घटना और देश के लिए बड़ा नुकसान बताया। लीबिया के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के लगभग आधे घंटे बाद विमान से संपर्क टूट गया था।
अल-हद्दाद लीबिया के पश्चिमी हिस्से पर नियंत्रण रखने वाली संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार की सेना में टॉप मिलिट्री कमांडर थे। लीबिया की सेना को एकजुट करने के लिए चल रही संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाली कोशिशों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। लीबिया की सेना भी लीबिया की दूसरी संस्थाओं की तरह बंटी हुई है।