Friday , March 14 2025 2:05 PM
Home / Off- Beat / न्यूयॉर्क सबवे में घूम रहा ‘आदमकद चूहा’, 11 साल से उड़ा रहा लोगों के होश

न्यूयॉर्क सबवे में घूम रहा ‘आदमकद चूहा’, 11 साल से उड़ा रहा लोगों के होश


अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूं तो रेलवे स्टेशन पर चूहे दिखना आम बात है लेकिन एक चूहा ऐसा है जो आज भी लोगों के होश उड़ा रहा है। इस आदमकद चूहे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। दरअसल, यह कोई असली का चूहा नहीं है बल्कि एक कलाकार हैं और टिक-टॉक पर बनाया गया उनका वीडियो ट्विटर पर लोगों को हैरान कर रहा है।
Jonothon Lyons परफॉर्मेंस कलाकार हैं। चूहे का बड़ा सा मास्क और लंबी सी पूंछ। एक टिकटॉक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की गई है। Lyons सूट और जूते पहने रहते हैं और हाथ में दस्ताने। वह जमीन पर रेंगते हुए चलते हैं। उनके इस अवतार का नाम है Buddy the Rat.

Lyons का कहना है कि उन्होंने यह रूप 11 साल पहले तैयार किया था। उन्होंने टाइम्स स्क्वेयर पर लिया गया एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म के लिए Buddy के साथ शूटिंग की थी। जब वह वॉशिंगटन स्क्वेयर पार्क में शूटिंग कर रहे थे, उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी। वह मजाक करते हैं कि इस कॉस्ट्यूम की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आसान हो जा