Wednesday , October 15 2025 11:43 AM
Home / Entertainment / Bollywood / एक महिला के रूप में सजना-संवरना और खुद पर गुमान करना पसंद है: भूमि पेडनेकर

एक महिला के रूप में सजना-संवरना और खुद पर गुमान करना पसंद है: भूमि पेडनेकर


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस भूमि पेडनेकर का कहना है कि असल जिंदगी में उन्हें अच्छे कपड़े पहनने का शौक है और उनकी यह ख्वाहिश इंडस्ट्री से जुड़कर पूरी हुई है। भूमि की नई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ रिलीज हो गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या मीडिया की तरफ से एक ही फिल्मों के बारे में या किसी एक ही विषय पर बार-बार सवाल पूछे जाने से वह ऊब जाती हैं, उन्होंने कहा, “मैं अपनी फिल्मों का प्रचार करके नहीं ऊबती क्योंकि यह मेरे लिए एक नई प्रक्रिया है। हालांकि शूटिंग और अभिनय करना प्रचार करने से ज्यादा दिलचस्प होता है। जब मुझे खूबसूरत कपड़े पहनने और अच्छे से तैयार होने का मौका मिलता है, तब मुझे खुशी होती है।”

असल जिंदगी में एक महिला के रूप में मुझे खूबसूरत दिखना और खुद पर थोड़ा गुमान करना पसंद है। उन्होंने आगे कहा, “हां, पर्दे पर मैं ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ का किरदार निभाती हूं लेकिन असल जिंदगी में तैयार होने में दो घंटे तक का समय लेती हूं। चाहे मैं अपने दोस्तों से मिलने जा रही हूं या किसी फिल्म का प्रमोशन कर रही हूं, मैं हमेशा तैयार होने में घंटों लगाती हूं। मैं पूरी तरह से एक पारंपरिक मुंबई की लड़की हूं।”