Thursday , January 15 2026 7:05 PM
Home / News / दुनिया की सबसे अमीर महिला लिलिएन बेटनकोर्ट का निधन

दुनिया की सबसे अमीर महिला लिलिएन बेटनकोर्ट का निधन


पेरिस: लॉरियल की मालकिन एवं दुनिया की सबसे अमीर महिला लिलिएन बेटनकोर्ट का निधन हो गया। वह डिमेंशिया से पीड़ित थीं। वह 94 वर्ष की थीं। लिलिएन की बेटी फ्रांस्वा बेटनकोर्ट मेयर्स ने कहा, ‘‘लिलिएन बेटनकोर्ट का बुधवार रात घर पर निधन हो गया।’’

‘फोब्र्स’ मैगजीन के अनुसार लिलिएन बेटनकोर्ट सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लॉरियल में प्रमुख शेयरधारक थीं और दुनिया की 14वीं सबसे अमीर हस्ती थीं। मैगजीन ने मार्च में उनकी कुल संपति 39.5 बिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया था।