विशाखापट्टनम. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन 405 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। जो रूट (25) और जॉनी बेयरस्टॉ (0) क्रीज पर हैं। बेन स्टोक्स (6) आउट होने वाले पांचवें प्लेयर रहे। इससे पहले चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए थे। पांचवें दिन कैसे गिरे इंग्लैंड के विकेट…
– पांचवें दिन भारत को पहली सफलता आर. अश्विन ने दिलाई। उन्होंने बेन डकेट (0) को साहा के हाथों कैच करा इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
– इसके बाद चौथा विकेट रवींद्र जडेजा को मिला। उन्होंने मोईन अली (2) को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 73.6 ओवर में 101/4 रन था।
– 85.4 ओवर में जयंत यादव ने बेन स्टोक्स (6) को बोल्ड कर मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया।
विराट ने छोड़ा रूट का कैच
– 62.5 ओवर में 9 रन बनाकर खेल रहे जो रूट को एक जीवनदान मिला।
– अश्विन की बॉल पर लेग स्लिप में खड़े विराट कोहली ने जो रूट का कैच छोड़ दिया।
– इसके बाद 66.1 ओवर में रूट एक बार फिर तब और बच गए जब अश्विन की बॉल पर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
– इसके बाद रूट ने रिव्यू के लिए अपील की, जिसमें थर्ड अंपायर ने फैसला उनके पक्ष में दिया।
मैच समरीः
भारत- 455/10 रन और 204/10 रन
इंग्लैंड- 205 रन (पहली इनिंग)
कैसा रहा था चौथे दिन का खेल
– चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान कुक और हसीब ने डिफेंसिव गेम दिखाकर 50 ओवर तक विकेट बचाए रखा।
– इसके बाद अश्विन ने हमीद को और जडेजा ने कुक को अाउट किया।
– इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन 98/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 204 रन पर ऑलआउट हो गई।
– टीम ने चौथे दिन कुल 106 रन जोड़ेते हुए इंग्लैंड को 405 रन का टारगेट दिया।
– विराट ने फर्स्ट इनिंग में सेन्चुरी लगाई पर दूसरी इनिंग में केवल हाफ सेन्चुरी ही लगा पाए।