कोरोना वायरस के चलते भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। जहां लोग आगे क्या होगा, कब ठीक होगा सब इन बातों से परेशान हैं वहीं 93 साल की दादी को इस लॉकडाउन में अपनी बीयर कत्म होने की टेंशन हो गई और उसने बियर की कंपनी से गजब की डिमांड रख दी। वहीं दादी की डिमांड पर एक बीयर कंपनी ने बी कुछ ऐसा किया कि इसके काफी चर्चे हो रहे हैं। अमेरिका के पेंसिलवेनिया में रहने वाली 93 साल की ओलिव वेरोनेसी नाम की महिला की सोशल मीडिया पर फोटो काफी वायरल हो रही है। वायरल पोटो में वो अपने हाथ में एक बोर्ड पकड़े खिड़की के पास खड़ी हैं। बोर्ड पर लिखा है ‘मुझे और बीयर चाहिए’, हाथ में बीयर का कैन भी पकड़ रखा है।
ओलिव वेरोनेसी की यह फोटो उनके किसी रिश्तेदार ने ट्विटर पर शेयर की थी जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गई। दरअसल इस महिला ने खुद को क्वारंटाइन में रखा है। उन्होंने बताया कि ह मेरा आखिरी 12वां बीयर कैन था जो खाली हो गया। मैं रोज बीयर पीती हूं, आपको तो पता ही होगी कि इसमें विटामिन होते हैं। दादी ने कहा कि बीयर आपकी सेहत के लिए तब तक ठीक होता है जब तक आप इसे सही मात्रा में यूज करते हैं।
दादी की बीयर वाली फोटो को कई लोगों ने एक बीयर बनाने वाली कंपनी को टैग कर दिया। बस फिर क्या था सोमवार को Coors Light नाम की बीयर कंपनी ने 150 कैन दादी के घर भेज दिए। इस पर दादी ने कहा कि वो अगले 5 महीनों तक इसे चला सकती हैं। इसके बाद लोगों ने भी मजेदार रिएक्शन दिए। लोगों ने कंपनी की तारीफ की और दादी को कहा कि अब परेशान मत होना, आराम से अब लॉकडाउन खत्म होने तक ठंडी बीयर पीयो।
Home / Off- Beat / Lockdown: 93 साल की दादी ने self क्वारंटाइन में मांगी बीयर, कंपनी ने किया कुछ ऐसा