Thursday , July 24 2025 8:30 AM
Home / News / स्मार्टफोन से रखी जाएगी पर डायबिटीज पर नजर

स्मार्टफोन से रखी जाएगी पर डायबिटीज पर नजर


लंदन। वैज्ञानिकों ने डायबिटीज के मरीजों के लिए मददगार एप तैयार किया है। यह एप स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से मरीज के ग्लूकोज का स्तर बताने में सक्षम है। इससे व्यक्ति को बार-बार पिन चुभाकर खून की जांच करवाने की जरूरत नहीं रह जाएगी।

द एपिक हेल्थ नाम के इस एप को ब्रिटेन के डोमिनिक वुड ने बनाया है। इस एप का अगले महीने ब्रिटेन में क्लीनिकल परीक्षण किया जाएगा। यह टाइप-1 और टाइप-2 दोनों ही प्रकार के डायबिटीज मरीजों के लिए कारगर है। इसके प्रयोग के लिए मरीज को स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस पर अंगुली रखनी होगी। इससे मरीज के खून में ग्लूकोज के स्तर के साथ ही दिल की धड़कन, शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर और खून में ऑक्सीजन की स्थिति का पता लग सकेगा।

इस एप की मदद से इंसुलिन रजिस्टेंस लेवल का भी पता लग सकता है, जिससे यह जानना संभव होगा है कि व्यक्ति को डायबिटीज होने की कितनी आशंका (प्री-डायबिटिक) है। एप निर्माता ने बताया कि यह एप मरीज की नब्ज में होने वाले बदलाव के आधार पर सब पता लगाता है। यह इस सिद्धांत पर आधारित है कि खून में ग्लूकोज के स्तर से व्यक्ति की नब्ज में बदलाव होता है। वुड ने कहा कि यह एप बिना दर्द दिए मरीज की सेहत पर नजर रखने का आदर्श रास्ता तैयार करेगा।