लंदन : इसे आप उसकी सादगी कहेंगे या दिल में पैसों के लिए लालच न होना, एक मजदूर दस लाख पाउंड का मालिक होने के बाद भी मजदूरी करने चला आया। इस मजदूर का नाम है कार्ल क्रुक। ब्रिटेन के इस 25 साल के मजदूर ने पांच पाउंड की लॉटरी खरीदी और उसका दस लाख पाउंड का इनाम निकल आया। अमीर बनने के बावजूद वह मेहनत मजदूरी का अपना काम जारी रखना चाहता है और इसीलिए अगले ही दिन काम पर लौट गया ।
मैनचेस्टर शहर का रहने वाला कार्ल क्रुक बृहस्पतिवार को जैकपॉट जीतने के बाद खुशी के चलते रो पड़ा। उसकी किस्मत ने उसे देखते ही देखते तब करोड़पति बना दिया जब वह एक पेय और एक स्कै्रच कार्ड खरीदने एक स्थानीय दुकान पर गया । क्रुक ने कहा कि वह अपने पैसे को फालतू में नहीं ‘‘उड़ाएगा’’ तथा साथ ही अपनी 12 घंटे की शिट करना जारी रखेगा, लेकिन अब वह ओवरटाइम नहीं करेगा। उसने कहा, ‘‘मैं अपने अधिकारी को अगले हफ्ते का साप्ताहिक अवकाश रखने के बारे में पहले ही बता चुका हूं जिससे कि मैं चीजों को सामान्य कर सकूं । मैं काम पर बना रहूंगा, लेकिन अब ओवरटाइम नहीं करूंगा।’’ क्रुक ने कहा, ‘‘मैं अपने पैसे को फालतू में खर्च करने की बजाय चीजों को यादगार बनाने के लिए खर्च करना चाहता हूं । हम इसे उड़ाने नहीं जा रहे ।’’
ऑडी आरएस 7 है पसंद
सड़क मजदूर ने कहा कि वह धन को ऑडी आरएस 7, एक नए घर तथा अपनी मंगेतर के साथ हनीमून के लिए अफ्रीका में एक सफारी टूर पर खर्च करना चाहता है । मैनचेस्टर ईवनिंग न्यूज ने क्रुक के हवाले से कहा, ‘‘हम इन गर्मियों में छुट्टी मनाने जा रहे हैं तथा लैपलैंड में क्रिसमस मनाएंगे । मैं परिवार को लोरिडा ले जाना चाहूंगा ।’’ उसने कहा, ‘‘मैं एक अच्छी कार चाहता हूं । मैंने हमेशा ऑडी आरएस 7 को पसंद किया है…मेरी और सामंथा की पिछले साल सगाई हुई थी और हम इस साल शादी करना चाहते हैं और फिर तब अपने हनीमून के लिए अफ्रीका में सफारी टूर पर जाना चाहते हैं ।’’