Monday , April 21 2025 10:01 AM
Home / Lifestyle / पेट पर आग लगाकर करते है वजन कम

पेट पर आग लगाकर करते है वजन कम

2
बच्चों से लेकर बड़ों तक मोटापे की समस्या आम देखने को मिलती है। वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। चीन के 11 साल के एक लड़के ने वजन कम करने के लिए एक एेसे दर्दनाक तरीके को अपनाया है जिसे सोच कर ही रुह कांप उठती है।

चीन के लि हैंग प्राडर विली सिंड्रोम से पीड़ित है। इस बीमारी के चलते इनका वजन 146 किलो है। वजन कम करने के लिए लि ने चीन की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को चुना। यह थेरिपी सुनने में जितनी आसान है उतनी ही दर्दनाक भी है। वजन कम करने के लिए लि जिस अस्पताल में भर्ती हुआ, वहां उसे फायर कपलिंग, फायर थेरेपी और एक्यूपंचर जैसी कई ट्रीटमेंट दिए गए। लि के नंगे पेट पर तौलिए को डालकर उसमें आग लगा देते हैं।

बचपन से ही लि इस बीमारी से पीड़ित है। 4 साल की उम्र में उसका वजन 42 किलोग्राम था। कई इलाज करवाने के बाद भी उसका वजन कम नहीं हुआ तो उसके माता-पिता ने उसे चीन की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को चुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *