
रोजी-रोटी की चाह में अपना मुल्क छोड़कर दुबई कमाने गए एक भारतीय की किस्मत ऐसी चमकी कि उसकी झोली में छप्पर फाड़ पैसा आ गिरा। अपने 19 दोस्तों के साथ एक ही अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद शरीफ को जब इस लॉटरी के बारे में बताया गया तो वो लाइव कॉल पर ही रोने लगे। ये पैसा इतना ज्यादा है कि इससे शरीफ ही नहीं बल्कि उनके साथ रहने वाले बाकी 19 दोस्तों की किस्मत भी अचानक पलट गई है। ऑनलाइन खरीदे गए इस टिकट का नंबर बिग प्राइज में आने के बाद 15 मिलियन दिरहम की रकम शरीफ और उनके दोस्तों के हाथ लगने वाली है।
लाइव कॉल के दौरान ही लगा रोने – जब बिग टिकट ऑनलाइन लॉटरी के होस्ट रिचर्ड और बाउचरा ने मोहम्मद शरीफ को फोन किया तो वो उनके जीवन को बदल देने वाली कॉल साबित हुई। रिचर्ड ने जब शरीफ से पूछा कि वो कहां हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वे करामा में हैं। इसके बाद होस्ट ने सीधे शरीफ को बताया कि उनका लॉटरी नंबर बिग टिकट के लिए चुना गया है और डेढ़ करोड़ दिरहम (लगभग 33.85 करोड़ भारतीय रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। पहले तो शरीफ को खबर पर यकीन ही नहीं हुआ लेकिन जब होस्ट ने उनका लॉटरी नंबर बताया तो शरीफ खुशी के मारे रोने लगे। शरीफ ने रोते-रोते ही कहा कि “अल्लाह का शुक्र है। अब मैं करोड़पति बन गया। मैं जीत गया।”
20 दोस्तों में बंटेगी इनाम की रकम – मोहम्मद शरीफ ने बताया कि वह और उनके दोस्त पिछले दस साल से लगातार लॉटरी खरीद रहे हैं। तब से ही इस दिन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे और उनके बाकी 19 दोस्त एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं और मिलकर टिकट खरीदते हैं। शरीफ के दोस्तों में कुछ टैक्सी ड्राइवर हैं तो कुछ दूसरे काम करते हैं। लॉटरी की राशि बंटवारे के बाद प्रत्येक को 7.50 लाख दिरहम मिलेंगे। यानी कि शरीफ और उनके बाकी 19 दोस्तों में हर एक को लगभग 1.70 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं। फिलहाल शरीफ अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
Home / Off- Beat / लॉटरी ने बदल दी किस्मत! दुबई में भारतीय शख्स पर बरसा छप्पर फाड़ पैसा, खबर मिली तो लाइव कॉल पर ही लगा रोने
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website