Wednesday , May 31 2023 2:55 AM
Home / Entertainment / Hollywood / LOVE GAMES: 67 वर्षीय स्टीवन 28 साल की एमी को कर रहे हैं डेट

LOVE GAMES: 67 वर्षीय स्टीवन 28 साल की एमी को कर रहे हैं डेट

लॉस एंजेलिस।

HB_2गायक स्टीवन टाइलर का अपनी सहायक एमी एन प्रिस्टन के साथ प्रेम संबंध है, जो उम्र में 39 उनसे साल छोटी हैं। वेबसाइट ‘फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 67 वर्षीय स्टीवन और उनकी सहायक एमी (28) का प्रेम संबंध काफी लंबे समय से है। दोनों को सर एल्टोन जॉन एड्स फाउंडेश्न की आस्कर वीविंग पार्टी में हाथों में हाथ डाले देखा गया था। एमी के साथ उनके संबंधों की खबरें पहली बार 2014 में सामने आई थीं।

स्टीवन के चार बच्चे हैं… गौरतलब है कि स्टीवन ने दो शादी की थी। पहली शादी उन्होंने 1978 में सिरिंडा फोक्स की थी, जबकि दूसरी शादी उन्होंने 1988 में टेरेसा बैरिक से की थी। दोनों शादी से स्टीवन के चार बच्चे हैं। लाइव (38), मिया (37), चेल्सी (27) और ताज (25) हैं।

About Digital Seva

Pin It on Pinterest

Share This