Wednesday , July 23 2025 11:37 PM
Home / News / लग्जरी फोन निर्माता कंपनी VERTU होगी बंद

लग्जरी फोन निर्माता कंपनी VERTU होगी बंद


ब्रिटेन: हीरे व सोने जडि़त लग्जरी फोन बनाने वाली ब्रिटेन की स्मार्टफोन कंपनी वर्टू अपना यूके यूनिट बंद करने जा रही है। कंपनी को 1998 में मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने स्थापित किया था पर 2012 में इसको प्राइवेट ईकुटी ग्रुप ईक्यूटी वीआई को बेच दिया था। वरणीय है कि इसके सिग्नेचर रेंज की कीमत 11,100 डॉलर (करीब 7,15,500 रुपए) सेे शुरु होती है और 18 कैरेट लाल सोने वाला एक मॉडल 39,100 डॉलर (करीब 25,19,500 रुपए) की कीमत में उपलब्ध होता है।
वर्टू के सबसे मंहगे फोन की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है। टेलीकाम माहिरों के अनुसार वर्टू कंपनी के बंद होने का मुख्य कारण मुकाबलेबाजी से कंपनी को लगातार हो रहे नुक्सान को माना जा रहा है। कंपनी बंद होने के कारण 200 के करीब नौकरियों को खतरा पैदा हो गया है। कर्मचारियों ने पहले ही अपनी नौकरी जाने की आंशका व्यक्त की थी। क्योंकि अपने बिलों व कर्मचारियों का भुगतान करने से कथित तौर पर हाथ खींच रही थी।
कंपनी की परेशानियों में बढोत्तरी हाल ही में तुर्की के व्यापारी हाकान उजान द्वारा कंपनी को टेकओवर करने से शुरु हुई। हाकान ने वायदा किया था कि कंपनी को वह दिवालियापन से बाहर निकाल लेगा पर फिर वह कंपनी के पुराने मालिक व कंपनी के सप्लायरों (माइक्रोसॉफ्ट व क्वालकॉम) को भुगतान नहीं कर सके जिसके कारण उन पर और कर्ज चढ़ गया।