मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान अपनी आने वाली फिल्म मदारी को खास मानते हैं। इरफान खान का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है और इसके प्रचार के लिए वह पुणे रवाना हो गए हैं।
इरफान का कहना है कि वह इस फिल्म का प्रचार हर गली-नुक्कड़ पर करना चाहते हैं। इरफान खान ने कहा, मदारी एक बहुत खास फिल्म है। फिल्म का विषय बहुत पहेलीनुमा है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसका प्रचार मैं हर गली-नुक्कड़ पर करना चाहता हूं। गौरतलब है कि निशिकांत कामत निर्देशित यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज हो रही है।