Tuesday , March 21 2023 8:57 PM
Home / News / India / ‘महात्मा गांधी’ और ‘अमिताभ बच्चन’ ने किया असिस्टेंट टीचर बनने के लिए अप्‍लाई

‘महात्मा गांधी’ और ‘अमिताभ बच्चन’ ने किया असिस्टेंट टीचर बनने के लिए अप्‍लाई

2
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर बनने के लिए अमिताभ बच्चन से लेकर महात्मा गांधी तक ने जॉब पाने के लिए अप्‍लाई कर रखा है। महात्मा गांधी ने मेरिट लिस्ट में 94 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप किया है। एजुकेशन डिपार्टमेंट के ऑफिशियल प्रवीण मणि त्रिपाठी के अनुसार ऐसे नामों के करीब 15 आवेदन पत्र सामने आए हैं। इन लिस्टों की सूची में आए नामों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

जानकारी के अनुसार त्रिपाठी ने बताया कि सेकेंड पोजीशन एक फीमेल कैंडिडेट को मिली थी, जिसका पहला नाम अरशद था लेकिन सरनेम की जगह गाली लिखी हुई थी।जब उनमें से कोई भी उम्मीदवार नहीं आया, तो हम समझ गए कि ये फेक एप्‍लीकेशन फॉर्म मेरिट लिस्‍ट को गड़बड़ करने और अधिकारियों को परेशान करने के लिए भरे गए हैं।

आपको बता दें कि जिन कैंडिडेट्स ने बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट क्‍वालीफाई कर रखा है वे सभी असिस्‍टेंट टीचर बनने के काबिल हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 16,448 पोस्‍ट के लिए भर्तियां हो रही हैं। लखनऊ में 33 पोस्ट के लिए 800 से ज्यादा एप्‍लीकेशन्‍स आ चुकी हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This