Tuesday , October 14 2025 10:33 AM
Home / Off- Beat / महंगा पड़ा अजगर को ईयर रिंग बनाना, कमजोर दिलवाले न देखें

महंगा पड़ा अजगर को ईयर रिंग बनाना, कमजोर दिलवाले न देखें


पोर्टलैंड। कहते है न शौक बडी चीज है साहब… इस दुनिया में अजीबोगरीब शौक करने वाले लोगों की कमी नहीं है। अपने शौक को पूरा करने के लिए ये लोग कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते है। आज आपको एक ऐसी लडकी के बारे में बताने जा रहे है जिसके शौक को देखकर हर कोई दंग है। अमेरिका के पोर्टलैंड में रहने वाली एक युवती ने अपने शौक के चलते अजगर को अपने कान की बाली बना डाला।

सोशल मीडिया पर यह लडकी जबरदस्त वायरल हो रही है। इस लडकी की तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान है। क्योंकि सांप को देखकर ही अच्छे अच्छे लोगों की हालत पतली हो जाती है लेकिन इसकी की हिम्मत देखकर लोग कई प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे है। खबर के मुताबिक अमेरिका के पोर्टलैंड में रहने वाली ऐशले ग्लैवे सांपों की शौकीन है। वो सांपों को घर में पालती है। उनके साथ खेलती है, लेकिन इस बार उनका ये शौक उनके लिए मुसीबत बन गया। ऐशले का पालतू अजगर, जिसे वह बार्ट कहकर बुलाती हैं उसे उन्होंने अपने कानों की रिंग बनाकर पहन लिया।
उन्होंने अपने कान में लंबा छेद करवा रखा था। जब वो अपने बार्ट के साथ खेल रही थी तो बार्ट उनके कानों में बने बड़े से रिंग में फंस गया। वो रिंग में से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन वो रिंग के उस पार निकल पाता, इससे पहली ही वो बीच में बुरी तरह से फंस गया। अजगर फंसने के बाद छटपटाने लगा। ऐशले को उसे निकलवाने के लिए अस्पताल जाना पड़ा।
वो चाहती थीं कि उनके अजगर को कोई परेशानी ना हो जिसके कारण डॉक्टरों को खास ध्यान रखना पड़ा। डॉक्टरों ने अजगर को बचाने के लिए ऐशले के कान को सुन्न कर दिया। फिर अजगर को बाहर निकाला। इस घटना के बाद ऐशले ने हमेशा के लिए ऐसे शौक को त्याग दिया।