शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और पिछले काफी समय से इसके गाने ‘बेशरम रंग’ पर विवाद छिड़ा हुआ है। इस गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकीनी पर काफी बवाल मचा। कई हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने ‘पठान’ का विरोध किया और फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने या फिर विवादित सीन में बदलाव करने की मांग की थी। इस पूरे विवाद के बीच अब सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी का बयान आया है। प्रसून जोशी ने कहा है कि मेकर्स फिल्म बनाते समय देश की संस्कृति और आस्था का ख्याल रखें। उन्होंने फिल्म के मेकर्स को गाने में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रसून जोशी ने कहा कि जब फिल्म रिलीज होगी तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। प्रसून जोशी ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता ऐसे काम करें कि गलतफहमी की गुंजाइश न हो।
Prasoon Joshi ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माताओं को इस बात को लेकर बेहद सावधान रहने की जरूरत है कि कोई विवाद न हो। Shah Rukh Khan और Deepika Padukone स्टारर Pathaan को हाल ही फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड की एग्जामिनिशेन कमिटी के पास भेजा गया था। प्रसून जोशी के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं को ‘पठान’ में विवादित सीन्स को बदलने की सलाह दी गई।
‘निर्माता ऐसे काम करें, गलतफहमी की गुंजाइश न हो’ – ‘एएनआई’ से बातचीत में प्रसून जोशी ने कहा, ‘निर्माताओं को नियमों के मुताबिक संशोधन की सलाह दी गई है। निर्माता ऐसे काम करें कि गलतफहमी की गुंजाइश न हो।’ प्रसून जोशी ने यह भी कहा कि संवेदनाओं और रचनात्मकता के बीच संतुलन बनाए रखना मुश्किल काम है। प्रसून जोशी ने कहा, ‘हमारे देश की संस्कृति और आस्था बेहद गौरवशाली है। इसलिए ऐसा कुछ न तो बनाया जाए और न ही परोसा जाए जिससे इसे ठेस पहुंचे। मैंने पहले भी कहा है कि निर्माताओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वो अपने और दर्शकों के बीच विश्वास बनाए रखें और इसके लिए उन्हें इस दिशा में काम करते रहना चाहिए।’
Home / Entertainment / Bollywood / मेकर्स आस्था और संस्कृति का रखें ख्याल- ‘बेशरम रंग’ पर कैंची चलाने के बाद सेंसर बोर्ड की नसीहत