पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने खुद की तुलना गधे से की है। बिलावल के इस बयान का वीडियो खुद उनकी पार्टी ने शेयर किया है। यह वीडियो बिलावल भुट्टो के अमेरिका की यात्रा के दौरान बेइज्जती करवाकर पाकिस्तान लौटने के बाद की है। इस वीडियो में उन्होंने अपने विदेशी दौरों को लेकर उठ रहे सवालों पर भी सफाई देने की कोशिश की। बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं अपनी विदेश यात्राओं के लिए खुद खर्च करता हूं। इसके बावजूद मुझे मेरे सहयोगियों से उलट इस तरह की यात्राओं पर गधे की तरह काम करने के लिए कहा जाता है। बिलावल ने अमेरिका की यात्रा के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
बिलावल बोले- मुझसे गधे की तरह काम करवाते हैं – इस वीडियो में बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मेरे खिलाफ पाकिस्तानी चैनलों पर झूठ चलाया जा रहा है। मैं पाकिस्तान का इकलौता विदेश मंत्री हूं, जो अपना टिकट खरीदता है, अपना होटल का बिल भरता है और पाकिस्तानी की अवाम पर बोझ नहीं डालता। अगर मैंने यह किया भी तो एक विदेश मंत्री के तौर पर यह मेरा हक था। मैं विदेश मंत्री हूं, वित्त मंत्री नहीं। मेरी यात्राओँ का मुझे कोई फायदा नहीं हुआ है, बल्कि इससे पाकिस्तान की अवाम को फायदा हुआ है। मैं नहीं जानता कि बाकी लोग जब विदेश जाते हैं तो वे छुट्टियों के लिए जाते हैं। पर ये लोग मुझसे गधे की तरह काम करवाते हैं।
संयुक्त राष्ट्र में बिलावल ने करवाई थी पाक की बेइज्जती – बिलावल भुट्टो जरदारी ने अमेरिका यात्रा की दौरान संयुक्त राष्ट्र की कई बैठकों में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनका सामना भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी हुआ था। जयशंकर ने पूरी दुनिया के सामने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। ऐसे में बदला लेने पर उतारू पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने राजनयिक मर्यादा की सीमाओं को लांघते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उनके इस बयान की न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान में भी निंदा हुई थी। पाकिस्तान के कई पूर्व राजनयिकों ने बिलावल के बयान को बचकाना और अमर्यादित बताया था।
"پاکستان میں جمہوریت کی کامیاب ہے کہ کسی جرنل یا جج نے نہیں بلکہ پاکستان کی پارلیمان نے جمہوری طریقے سے ایک وزیر اعظم کو ہٹایا ہے۔"
— PPP (@MediaCellPPP) December 22, 2022
چیئرمین پاکستان پیپلز پارٹی اور وزیر خارجہ بلاول بھٹو زرداری@BBhuttoZardari
4/n
pic.twitter.com/x9L2cGrBfY