Thursday , January 29 2026 5:16 AM
Home / Entertainment / Bollywood / विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ में एक खास गीत में नजर आएंगी मलाइका

विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ में एक खास गीत में नजर आएंगी मलाइका


मुंबईः विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म ‘‘पटाखा’’ में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान एक खास गीत में नजर आएंगी। ‘‘हैलो हैलो’’ गीत गुलजार ने लिखा है और रेखा भारद्वाज ने गाया है। इस गीत की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। ये गीत इस हफ्ते फिल्माया जाएगा।
बता दें कि ‘पटाखा’ दो बहनों बड़की और छुटकी की कहानी है। यह एक हास्य फिल्म है। यह जानेमाने लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कहानी पर आधारित है। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।