Sunday , January 26 2025 7:43 AM
Home / Off- Beat / जाना था सिडनी से मलेशिया, पायलट ने किया कुछ ऐसा कि पहुंच गए मेलबर्न

जाना था सिडनी से मलेशिया, पायलट ने किया कुछ ऐसा कि पहुंच गए मेलबर्न

16
आपने एक गाना तो सुना होगा- ‘जाना था जापान, पहुंच गए चीन…..’। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला हाल ही सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, सिडनी से मलेशिया के लिए उड़ान भरने वाला एयर एशिया का एक विमान मेलबर्न पहुंच गया और यह सब पायलट की गलती की वजह से हुआ। पायलट ने विमान में गलत लॉगीट्यूडनल पोजीशन (देशांतर स्थिति) दर्ज कर दी थी। विमान 10 मार्च को सिडनी से उड़ा और कुआलालंपुर के रास्ते पर था।
इस बीच एयर ट्रैफिक कंट्रोल तब सचेत हो गया, जब विमान गलत दिशा में उड़ने लगा था। हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों ने इस घटना का खुलासा हाल ही में किया है।
जांच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट सुरक्षा ब्य़ूरो (एटीएसबी) ने बताया कि एयर ट्रैफिक ने विमान के क्रू को सूचना दे दी, लेकिन समस्‍या को दूर करने की कोशिश का नतीजा नैविगेशन सिस्‍टम, विमान के फ्लाइट गाइडेंस और फ्लाइट कंट्रोल सिस्‍टम में और ज्‍यादा गिरावट के रूप में सामने आया।
इसके बाद पायलट ने सिडनी लौटने का निर्णय लिया, लेकिन खराब मौसम की वजह से उसे मेलबर्न जाने पर मजबूर होना पड़ा, जहां विमान सुरक्षित उतर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *