Sunday , February 1 2026 2:38 AM
Home / News / मलेशिया की फर्स्ट लेडी ने इस अदा से मांगा इमरान का हाथ, वीडियो देख आएगी हंसी

मलेशिया की फर्स्ट लेडी ने इस अदा से मांगा इमरान का हाथ, वीडियो देख आएगी हंसी


इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बावजूद पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की महिला प्रशंसकों में अब तक कोई कमी नहीं आई है। इसका ताजा उदाहरण उनके मलेशिया दौरे के दौरान देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इमरान के दो दिवसीय मलेशिया दौर का एइक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मलेशिया की फर्स्ट लेडी सिती हस्मा मोहम्मद अली फोटो के लिए इमरान खान से उनका हाथ पकड़ने की इजाजत मांग रही हैं।
दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मलेशिया पहुंचे इमरान खान ने मंगलवार को मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद और फर्स्ट लेडी सिती हस्मा मोहम्मद अली से अधिकारिक मुलाकात की। इस दौरान फर्स्ट लेडी सिती हस्मा मोहम्मद अली ने एक फोटो के लिए इमरान खान से कहा, ‘क्या मैं आपका हाथ पकड़ सकती हूं’ । इस पर इमरान खान ने मुस्कुराते हुए कहा ‘Sure’ । इमरान का जवाब सुनते ही वहां मौजूद सब लोग हंस पड़े।