Friday , September 22 2023 8:14 AM
Home / News / माल्या को अमेरिकी कंपनी से मिला 1.7 करोड़ रुपए का सेलरी पैकेज

माल्या को अमेरिकी कंपनी से मिला 1.7 करोड़ रुपए का सेलरी पैकेज

malya1लंदन-वशिंगटन : संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या को अपनी अमेरिकी ब्रियूरी कंपनी से पिछले साल 1.7 करोड़ रपए से अधिक का वेतन पैकेज मिला। कंपनी फिलहाल धन के लिए संघर्ष कर रही है और माल्या को बंैकों ने चूककर्ता नोटिस जारी किया है। कैलिफोर्निया की कंपनी मेंडोसिनो ब्रियूइंग कंपनी इंक ने माल्या को 2015 में जो कुल भुगतान किया उनमें से आधा उन्हें बीयर ब्रांड के प्रचार के लिए दिया गया था।

माल्या कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन हैं जिसके पास विभिन्न देशों में किंगफिशर प्रीमियम लेजर बनाने और वितरण का लाइसेंस है। इसके अलावा कई तरह के क्राफ्ट बीयर ब्रांड का उत्पादन और बिक्री करती है। माल्या के नेतृत्व वाले यूबी समूह की होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रियूरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (यूबीएचएल) अप्रत्यक्ष तौर पर मेंडोसिनो ब्रियूइंग कंपनी की बहुलांश हिस्सेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *