
सिडनी के एशेज सीरीज के तहत हुए चौथे टेस्ट में भले ही इंगलैंड ने आखिरी क्षणों में मैच को ड्रा करवा लिया लेकिन मैच में एक समय ऐसा भी आया जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर अपनी टीम का पलड़ा भारी कर दिया था। कमिंस ने पहले जोस बटलर को पगबाधा आऊट कराया। हालांकि मैदानी अंपायर कमिंस की अपील से सहमत नहीं थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने डीआरएस लेकर फैसला अपने हक में करवा लिया। इसके बाद क्रीज पर आए मार्क वुड कमिंस की एक खूबसूरत गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। दरअसल, जबरदस्त स्विंग लेती गेंद वुड के पैर की ऊंगलियों पर लगी थी। जोरदार अपील हुई तभी वुड पवेलियन की ओर चल पड़े। फैंस ने कमिंस की गेंदबाजी की खूब तारीफ की। देखें वीडियो-
इंगलैंड को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य मिला था ऐसे में ऊपरी क्रम पर हसीब हमीद के 77 रनों की बदौलत इंगलैंड ने मजबूत शुरूआत की। कप्तान जो रूट भी इस दौरान सधी हुई पारी खेलते हुए नजर आए लेकिन इंगलैंड को एक बार फिर से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स का सहारा मिला। स्टोक्स ने 123 गेंदों में 60 तो बेयरस्टो ने 105 गेंदों में 41 रन बनाकर टेस्ट को ड्रा करवाने की कोशिश की। लगातार विकेट गिरने के कारण इंगलैंड दबाव में जरूर थी लेकिन अंत में जेम्स एंडरसन ने आखिरी ओवर में विकेट का बचाव कर टेस्ट ड्रा करवा दिया।
Who else but Pat Cummins? 🙌
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2022
Two lethal inswingers brings two wickets and Australia are up and about! #OhWhatAFeeling#Ashes | @Toyota_Aus pic.twitter.com/2oee4kVhwW
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website