
शादी के करीब दो साल बाद हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस और उनकी बीवी एल्बा बैप्टिस्टा के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एल्बा ने बेटी को जन्म दिया है। लेकिन किसी को भी उनकी प्रेग्नेंसी की भनक तक नहीं मिली। क्रिस मार्वल के ‘कैप्टन अमेरिका’ के किरदार से देश-दुनिया में फेमस हैं।
क्रिस इवांस बने पापा, वाइफ एल्बा बैप्टिस्टा ने बेटी को जन्म दिया है
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के ‘कैप्टन अमेरिका’ उर्फ हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस पापा बन गए हैं। उनके घर में बेबी गर्ल की किलकारियां गूंजी है। वाइफ एल्बा बैप्टिस्टा शादी के दो साल बाद मां बनी हैं। लेकिन किसी को भी उनकी प्रेग्नेंसी की कानोंकान खबर तक नहीं मिली।
हॉलीवुड स्टार क्रिस इवांस और पुर्तगाली एक्ट्रेस एल्बा बैप्टिस्टा एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। ‘टीएमजेड’ के अनुसार, इस कपल ने 24 अक्टूबर 2025 को मैसाचुसेट्स में अपनी बेटी अल्मा ग्रेस बैप्टिस्टा इवांस का स्वागत किया। दोनों ने साल 2023 में शादी की थी।
Home / Entertainment / मार्वल के ‘कैप्टन अमेरिका’ क्रिस इवांस बने पापा, बीवी एल्बा बैप्टिस्टा ने शादी के 2 साल बाद बनीं मां: रिपोर्ट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website