Friday , October 11 2024 1:31 PM
Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया ने रच दिया इतिहास, T-20 मैच में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने रच दिया इतिहास, T-20 मैच में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

3
पल्लेकेले: ऑस्ट्रेलिया टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 263 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 20 ओवर में 263 रन जोड़े जो अंतराष्ट्रीय टी20 मैच में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने 65 गेंदों में 145 रनों की नाबाद अंधाधुंध पारी खेलते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 9 छक्के जड़े।

श्रीलंकाई गेंदबाज थीसारा परेरा (4 ओवर में 58 रन), सचित्र सेनानायके (4 ओवर में 49 रन) और सचित पथिरान (4 ओवर में 45 रन) ने एक-एक विकेट हासिल किया।

बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 245 रन बनाकर टी20 में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि भारत ने मुकाबले में कड़ी टक्कर दी थी लेकिन आखिरी ओवर में एक रन से हार मिली। अब अंतराष्ट्रीय टी20 मैचों में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम दर्ज हो गया है।