Saturday , July 27 2024 7:36 PM
Home / Sports / मैक्सवेल का शतक, आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रन से हराया

मैक्सवेल का शतक, आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रन से हराया

2
पाल्लेकल: सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद 145 रन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 85 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। मैक्सवेल ने 65 गेंद में 14 चौकों और नौ छक्कों की मदद से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने रिकार्ड तीन विकेट पर 263 रन बनाए। इससे पहले सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जिसने 2007 में कीनिया के खिलाफ छह विकेट पर 260 रन बनाए थे।

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम की आेर से सिर्फ दिनेश चांदीमल (58) और चामरा कपुगेदारा (43) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिससे टीम नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी और उसे टी20 क्रिकेट की अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। इससे पहले उसे आस्ट्रेलिया ने ही मई 2010 में ब्रिजटाउन में 81 रन से हराया था। आस्ट्रेलिया की आेर से तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड और मिशेल स्टार्क ने 26-26 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *