
मेंहदी के बिना कोई भी शादी, पार्टी अधूरी लगती है। शादी में मेंहदी की रस्म स्पैशल मनाई जाती है। कहते है कि जिस लड़की के हाथों, पैरों में इसका रंग जितना डार्क चढ़ता है उसका पति उसे उतना ही प्यार करता है। मेेंहदी के कई तरीकों से लगाई जाती है जैसे अरेबियन, राजस्थानी,कलरड,टैटू और चूड़ीदार डिजाइनज। अगर आप भी शादी, पार्टी या फेसटिवल के कारण मेंहदी लगाने वाली है तो हमारे द्वारा बताएं डिजाइनज से आप आइडिया ले सकती है जिससे आप अपने हाथों और पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
1. अरेबियन डिजाइन मेंहदी
अरेबियन डिजाइन में मोर, गुलाब के फूल और जाली का काम किया जाता है। कुछ लोग इसमें हरे, नीले अलग-अलग रंगो का भी इस्तेमाल करते हैं। इस डिजाइन की मेंहदी लगाने से हाथों में अंगूठी, छल्ले और चूड़ियां डाली बहुत अच्छी लगती है।
2. राजस्थानी डिजाइन मेंहदी
इस डिजाइन की मेंहदी में बाएं हाथ में राजस्थानी राजकुमार और दाएं हाथ में राजकुमारी का चित्र बनाया जाता है। बाकी पूरे हाथ को पत्तियों और फूलों से भरा जाता है।
3. गुलाब का डिजाइन
कुछ लड़कियों को हाथों के पिछली साइड पर गुलाब के फूलों की डिजाइनिंग बहुत पसंद आती है। ऐसे में आप इन डिजाइनों से आइडिया ले सकती है।
4. ज्वैलरी डिजाइन मेंहदी
आजकल ज्वैलरी डिजाइन मेंहदी बहुत ट्रेंड में है। यह लगाने में बहुत आसान और कम समय में लग जाती है।
5. कलर्ड और टैटू वाली मेंहदी
कुछ लड़कियां इस तरह के डिजाइन बहुत पसंद करती हैं। वह इस मेंहदी को शोल्डर पर लगा कर अपनी पर्सनैलटी को बढ़ाती है।
6. बटरफ्लाई डिजाइन
हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बटरफलाई मेंहदी डिजाइन बहुत अच्छा लगता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website