
न्यूयार्क: मेक्सिको के आर्थिक मंत्री इल्देफोंसो गुआजार्डाे विल्लारीयल ने कहा है कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत जाते हैं तो उनका देश ‘शैतान से बात’ करने को भी तैयार है।
विल्लारीयल ने कल रात यहां मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो समेत पेरू, चिली और कोलंबिया के राष्ट्रपतियों के साथ एक मंच साझा करने के दौरान यह प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते का जोखिम बर्दाश्त नहीं कर सकते। यदि हमें मेक्सिकों के लोगों की सुरक्षा की गारंटी के लिए शैतान से भी बातचीत करनी पड़ी तो हम ऐसा भी करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website