Sunday , February 1 2026 7:50 AM
Home / Sports / जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा ऐसा छक्का, डगआउट में रखे फ्रिज का शीशा हुआ चकनाचूर, बाल-बाल बचे हैदराबाद के खिलाड़ी

जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा ऐसा छक्का, डगआउट में रखे फ्रिज का शीशा हुआ चकनाचूर, बाल-बाल बचे हैदराबाद के खिलाड़ी


मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2021 के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदरबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो हिट विकेट (Jonny Bairstow Hit Wicket) आउट हुए। बेयरस्टो जब हिट विकेट हुए उस समय चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में मुंबई के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) गेंदबाजी कर रहे थे।
बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 43 रन बनाए। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 151 रन का टारगेट दिया था। बेयरस्टो कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग में उतरे थे। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज बेयरस्टो ने अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए।
बेयरस्टो ने पेसर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पहला छक्का जड़ा। बेयरस्टो के इस छक्के से सनराइजर्स हैदराबाद के डगआउट में रखे फ्रिज का कांच चकनाचूर हो गया। हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो हिटविकेट हो गए। मौजूदा आईपीएल में बेयरस्टो हिट विकेट आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं जबकि आईपीएल के इतिहास में ओवरऑल वह चौथे विदेशी खिलाड़ी बने।
हैदराबाद की हैटट्रिक हार : स्पिनर राहुल चाहर (19/3) और ट्रेंट बोल्ट (28/3) की कसी बोलिंग के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई की टीम ने आईपीएल-2021 में 3 में से दो मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप का स्थान बुक करा लिया है। उसके 4 पॉइंट्स हैं और वह विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से नेट रनरेट के आधार पर आगे है।
आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना पाई हैदराबाद टीम : मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 150 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स ने शुरुआत धमाकेदार की थी, लेकिन पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी के बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे और वह हार के लिए मजबूर हुई। उसने सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए। हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, जिसे वह बना नहीं पाई।