Sunday , August 3 2025 1:14 PM
Home / Entertainment / Michael Douglas ने बोली टूटी-फूटी हिन्दी, आयुष्मान खुराना ने तोड़-तोड़कर बोलना सिखा दिया

Michael Douglas ने बोली टूटी-फूटी हिन्दी, आयुष्मान खुराना ने तोड़-तोड़कर बोलना सिखा दिया

गोवा के पणजी में हाल ही में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस को ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के तमाम सितारे शामिल हुए। गोवा में आयोजित इस समारोह का हिस्सा आयुष्मान खुराना भी बने। इसी इवेंट का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिख रहा है। इस वीडियो में आयुष्मान खुराना माइकल डगलस को हिंदी बोलना सिखा रहे हैं। वीडियो काफी मजेदार है और सबको काफी गुदगुदा रहा है।
आयुष्मान खुराना ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, ‘इंडिया भी आपसे बहुत प्यार करता है माइकल डगलस। लीजेंड के साथ कितना अदु्भुत पल।’ इस वीडियो में एक्टर हॉलीवुड स्टार को हिंदी सिखा रहे हैं। आयुष्मान कह रहे हैं कि मैं चाहूंगा कि आप दो शब्द हिंदी में कहें और वो ये है कि ‘इंडिया मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’
पहली बार बोलते हुए माइकल डगसल तो थोड़ा गलत बोल जाते हैं, लेकिन आयुष्मान उन्हें फिर से शब्दों को तोड़-तोड़कर बोलना सिखाते हैं। इस बार वह सही-सही बोल जाते हैं। आयुष्मान आगे कहते हैं- माइकल डगलस इंडिया से प्यार करते हैं और हम इनसे। इस वीडियो पर आयुष्मान के हिन्दी सिखाने की स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं लोग।