पॉप स्टार माइकल जैक्सन का एक पुराना, गंदा और दागदार क्रिस्टल वाला मोजा लाखों में बिका है। फ्रांस में नीलामी के दौरान इसकी उम्मीद से अधिक बोली लगी। बताया जा रहा है कि यह मोजा उन्होंने 1997 में ‘हिस्ट्री वर्ल्ड टूर’ के दौरान नीस में एक कॉन्सर्ट में पहना था। एक स्टेज टेक्नीशियन को जैक्सन के ड्रेसिंग रूम के पास यह मोजा फेंका हुआ मिला था।
दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन का पुराना और गंदा मोजा लाखों में बिका है। ग्लिटर और क्रिस्टल वाले इस मोजे की नीलामी बुधवार को फ्रांस में हुई। बताया जाता है कि ये पॉप स्टार ने फ्रांस के नीस में आयोजित एक कॉन्सर्ट में पहना था, जो अब लाखों में बिका है।
बताया जाता है कि चूंकि इसे काफी वक्त हो गया इसलिए इस चमकीले मोजे में पीलापन और दाग भी नजर आ रहे थे। वहीं ऑक्शन रखने वालों को इसके $3,400- $4,500 के बीच में बिकने की उम्मीद थी। हालांकि, फैन्स और अनोखी चीजों का शौक रखने वालों ने काफी इंटरेस्ट दिखाया और ये उम्मीद से अधिक महंगा हो गया।
Home / Entertainment / माइकल जैक्सन का यूज़ किया हुआ गंदा मोजा लाखों में बिका, 28 साल पहले ड्रेसिंग रूम के पास ये फेंका हुआ मिला था