Sunday , February 1 2026 6:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / मिलिंद सोमन की मां उषा सोमन का स्‍किपिंग वीडियो वायरल, 81 वर्ष में ऐसा जज्‍बा कमाल है

मिलिंद सोमन की मां उषा सोमन का स्‍किपिंग वीडियो वायरल, 81 वर्ष में ऐसा जज्‍बा कमाल है


मिलिंद ने जो नया वीडियो अपलोड किया है, उसमें वह अपनी मां उषा के साथ छत पर नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि उनके वर्कआउट रूटीन पर लॉकडाउन का असर नहीं पड़ा है।
इन दिनों लॉकडाउन के दौरान लोग नए-नए चैलेंज को सोशल मीडिया पर स्‍वीकार कर कर रहे हैं। इस बीच मिलिंद सोमन की 81 वर्ष की मां उषा सोमन क्‍वारंटीन टाइम में भी जबरदस्‍त वर्कआउट कर रही हैं।
फैंस को लगातार फिटनेस गोल्‍स देती आ रही हैं। मिलिंद ने जो नया वीडियो अपलोड किया है, उसमें वह अपनी मां उषा के साथ छत पर नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि उनके वर्कआउट रूटीन पर लॉकडाउन का असर नहीं पड़ा है।
मिलिंद ने क्‍या लिखा?
वीडियो पर ऐक्‍टर और मॉडल ने कैप्‍शन दिया, ‘उषा सोमन के साथ स्‍किपिंग कर रहा हूं। उनके लिए यह नई ऐक्‍टिविटी नहीं है लेकिन मेरे लिए है। जब आप 24×7 घर पर हों तो एक-दूसरे को सिखाइए। आप तभी बुजुर्ग हैं जब आप सोचते हैं कि आप बुजुर्ग हैं।’
पहले भी आ चुके हैं कई वीडियोज
उषा साड़ी में बड़े ही आराम से स्‍किपिंग करती दिख रही हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब वह अपनी फिटनेस से लोगों को इम्‍प्रेस कर रही हों। इसके पहले भी उनके वर्कआउट के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं।