लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री व लेखिका मिंडी केलिंग का कहना है कि उनके गर्भ में एक लडक़ी पल रही है।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, एलेन डिजेनेरस के शो में जब उनसे बच्चे का लिंग मालूम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंतजार नहीं करना चाहती थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्दी ही यह पता कर लेना चाहती थी। मेरे गर्भ में एक लडक़ी है।’’
पिछले महीने ओपरा विन्फ्रे सहित केलिगं की सह-कलाकारों ने मीडिया को इस बड़ी खबर की जानकारी दी थी।
केलिंग ने बताया, ‘‘फिल्म ‘ए रिंकल इन टाइम’ में काम करने के दौरान मैंने ओपरा विन्फ्रे और रीज विदरस्पून को इस बारे में बताया था और उन्होंने इस बात की घोषणा प्रेस में कर दी।’’