
नई दिल्ली: मृत्यु मेरे लिए कभी मायने नहीं रखती…ये बात कभी लैरी एलिसन ने कही थी। मूल रूप से यहूदी अमेरिकी कारोबारी लैरी एलिसन के नाम को अब पूरी दुनिया जानती है। दरअसल, वो हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े अरबपति बन गए। वो भी अमेरिका के दिग्गज अरबपति एलन मस्क को पछ़ाड़कर। मगर, लैरी एलिसन की लाइफ शुरू से ही ऐसी नहीं थी। वह फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की तरह 22 साल की उम्र में करोड़पति नहीं बने थे, जिनके उस वक्त खाते में 10 लाख डॉलर थे। एलिसन को करोड़पति बनने का मजा तब मिला, जब वो 42 साल की उम्र पार कर गए थे।
कौन हैं लैरी एलिसन और क्यों चर्चा में रहे – आपने दिग्गज अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle Corporation का नाम तो सुना ही होगा। अमेरिकी कारोबारी लैरी एलिसन इसी ओरेकल के को-फाउंडर और CTO हैं। 81 साल के एलिसन ने वर्ष 1977 में ओरेकल कंपनी की शुरुआत की थी। यह कंपनी आज दुनिया की बड़ी डेटाबेस सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार है। हाल ही में लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 89 अरब डॉलर बढ़कर 383.2 अरब डॉलर हो गई, जब ओरेकल ने डेटा सेंटरों की बढ़ती AI से जुड़ी मांग के चलते जबरदस्त कमाई की। शेयरों में 1992 के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी 36% की उछाल आई, जिससे ब्लूमबर्ग के अरबपतियों के सूचकांक में एलिसन कुछ समय के लिए मस्क से आगे निकल गए। सीएनएन के अनुसार, बाजार बंद होने तक मस्क ने 384.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलिसन के 383.2 अरब डॉलर के मुकाबले फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
छठी बीवी की वजह से आए थे चर्चा में – 81 वर्षीय लैरी एलिसन अपनी छठी पत्नी 34 वर्षीय जोलिन झू के साथ लगभग 7 वर्षों से रह रहे हैं। हालांकि उनकी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। हेलो मैगजीन के अनुसार, चीनी मूल की झू 2010 में मिशिगन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन करने के लिए अमेरिका आ गई थीं। बीते साल एलिसन के साथ उनकी शादी का खुलासा तब हुआ, जब मिशिगन वूल्वरिन्स फुटबॉल टीम के अध्यक्ष नैट फोर्ब्स ने एनएफएल क्वार्टरबैक ब्राइस अंडरवुड के लिए करोड़ों डॉलर का सौदा पक्का करने में मदद करने के लिए लैरी और उनकी पत्नी जोलिन को धन्यवाद दिया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, झू का चीनी नाम झू केरेन है।
जकरबर्ग को पीछे छोड़ते रहे हैं एलिसन – द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, 81 वर्षीय एलिसन लंबे समय से दुनिया के सबसे धनी यहूदी के रूप में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग को लगातार पीछे छोड़ते आए हैं। वह उस सॉफ्टवेयर कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं जिसकी उन्होंने 1977 में सह-स्थापना की थी। एलिसन का पालन-पोषण उनके दत्तक माता-पिता ने एक सुधारवादी यहूदी परिवार में किया था। उन्होंने बार मिट्ज्वा में भाग लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि हिब्रू स्कूल उनके बेसबॉल अभ्यास के साथ टकराव पैदा करता था। वह इजरायली डिफेंस फोर्सेज को सबसे ज्यादा पैसे देते रहे हैं।
नेतन्याहू को भी दे डाला था पद का ऑफर – टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, 2019 में, एलिसन ने पूर्वी यरुशलम में एक उत्खनन परियोजना के लिए भी दान दिया, जिसकी फिलिस्तीनियों के साथ-साथ इजरायली शांति कार्यकर्ताओं ने भी आलोचना की थी। दो साल बाद एलिसन ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कंपनी के निदेशक मंडल में एक पद की पेशकश की। ब्लूमबर्ग के अनुसार, एलिसन की वर्तमान संपत्ति 383.2 बिलियन डॉलर है, जबकि मस्क की 384.2 बिलियन डॉलर है।
नौकायन के लिए बीवी को नहीं ले जाते हैं साथ – हालांकि वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, 2018 से उन्हें अक्सर एलिसन के साथ खेल आयोजनों में देखा जाता रहा है, लेकिन अरबपति ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपनी शादी की पुष्टि नहीं की है। न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड में रहने वाले एक परिचित ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया कि वह खेल को लेकर बहुत गंभीर हैं और नौकायन समुदाय के साथ घुलते-मिलते हैं, इसलिए यह अजीब है कि वह अपनी पत्नी को कभी नहीं लाए।
पहली शादी फिजूलखर्ची के चलते टूटी – एलिसन की पहली शादी इतिहासकार अडा क्विन से 1967 में हुई थी, जो सात साल तक चली। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, क्विन अपनी फिजूलखर्ची से परेशान हो गई थीं, जिसमें एक साइकिल के लिए 1,000 डॉलर और एक सेलबोट के लिए 3,000 डॉलर उधार लेना भी शामिल था, जबकि उनकी मासिक कमाई केवल 1,600 डॉलर थी।
दूसरी शादी साल भर भी नहीं चल पाई – लैरी एलिसन की दूसरी शादी नैन्सी व्हीलर जेनकिंस से हुई थी। यह एक साल बाद ही खत्म हो गई। सीईओ टुडे ने बताया कि जेनकिंस ने कंपनी के तेजी से बढ़ने से कुछ समय पहले ही ओरेकल के शेयरों पर अपना दावा छोड़ दिया था और कथित तौर पर उन्हें इस फैसले का पछतावा था।
तीसरी शादी रिसेप्शनिस्ट से की, 3 साल में तलाक – एलिसन ने अपनी तीसरी शादी ओरेकल की रिसेप्शनिस्ट बारबरा बूथ से की, जिससे उन्हें दो बच्चे हुए-डेविड (42) और मेगन (39)। उन्होंने 1983 में यह शादी की थी मगर तीन साल बाद ही तलाक हो गया। डेविड ने कॉलेज छोड़ दिया और स्काईडांस मीडिया की स्थापना की, जो एक हॉलीवुड निर्माता बन गया। वहीं, मेगन ने कॉलेज छोड़ दिया। बाद में मेगन ने 24 साल की उम्र में अन्नपूर्णा पिक्चर्स की स्थापना की। एससीएमपी के अनुसार, वह 2014 में दो अकादमी पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ चित्र नामांकन प्राप्त करने वाली पहली महिला और पहली बार खुले तौर पर समलैंगिक महिला बनीं।
चौथी शादी में स्टीव जॉब्स थे फोटोग्राफर – एलिसन की चौथी शादी रोमांस उपन्यासकार मेलानी क्राफ्ट से हुई थी। उन्होंने 2003 में शादी की थी। एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स उनके वेडिंग फोटोग्राफर थे, लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया।
कोरोना के वक्त पांचवीं बीवी से हुआ तलाक – एलिसन की पांचवीं शादी यूक्रेनी मॉडल और अभिनेत्री निकिता कान से हुई, जो उनसे 47 साल छोटी थीं। हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, एलिसन ने उनके सम्मान में निकिता नाम से एक मालिबू रेस्टोरेंट भी खोला। दोनों की मुलाकात कान की उम्र में 19 साल की उम्र में हुई थी और 2016 में दोनों अलग हो गए, लेकिन 2020 में जब दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, तब उनका तलाक हो गया।
डिसलेक्सिया से जूझने वाले एलिसन ने बनाया साम्राज्य – डिस्लेक्सिया से जूझने के बावजूद एलिसन में तकनीक के प्रति स्वाभाविक प्रतिभा थी। उन्होंने खुद कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी और कैलिफोर्निया की कई तकनीकी कंपनियों के लिए काम करना शुरू किया। 1977 में एलिसन ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लैबोरेटरीज की सह-स्थापना की, जो बाद में अरबों का कारोबार करने वाली ओरेकल कॉर्पोरेशन बन गई।
वो तीन चीजें क्या हैं, जो एलिसन को रखती हैं जवां – AOL.COM पर छपी एक स्टोरी में एलिसन की एक स्टार्टअप कंपनी में काम कर चुकीं गीना स्मिथ के हवाले से कहा गया है कि एलिसन कभी भी ग्रीन टी और पानी के अलावा कुछ नहीं पीते हैं। वह वेल एक्वेरियन हैं, जिसका मतलब है सब्जियां, मछलियां और फल। एलिसन अक्सर यही खाते हैं। यही उनका 81 की उम्र में भी जवां बनाए रहने का राज है। साथ ही वह अरबपति बने रहने के लिए अपने दिमाग का बेहतर इस्तेमाल कर पाते हैं।
Home / Off- Beat / 80 की उम्र में करीब 50 साल छोटी लड़की से शादी के बाद चमत्कार, बुढ़ापे में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, नेतन्याहू की आर्मी को देते हैं पैसे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website