सिडनीः मिस अफ्रीका 2018 का खिताब जीतने वाली सुंदरी के लिए साल का अंत काफी दुखद रहा।नाइजीरिया में चल रहे इवैंट के दौरान जब मिस अफ्रीका चुनी गई मिस कॉन्गो डोरकास कसिंदे को क्राउन पहनाया जा रहा था तब अचानक उनके बालों में आग लग गई। सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कसिंदे जीतने के बाद अपनी कॉम्पिटीटर को हग कर रही थीं कि अचानक उनके बालों में आग लग गई। जैसे ही आग बढ़ी तो कई लोग उनको बचाने आ गए। इस घटना के कारण जश्न को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हादसा स्ट्रे स्पार्क की वजह से हुआ था। लोगों ने जैसे ही बालों में आग देखी तो सभी चिल्लाने लगे जैसे-तैसे आग को बुझाया गया।
घटना के बाद ट्विटर पर कसिंदे ने लिखा- ‘मैं ठीक हूं, मेरे बाल भी ठीक हैं। मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं.. धन्यवाद।’ साथ ही उन्होंने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं। सोशल मीडिया पर भी आप लोगों ने मेरे लिए दुआ की…धन्यवाद ‘। डोरकास कसिंदे को 35 हजार डॉलर्स प्राइज मनी और एक कार मिली। जीत के बाद वो काफी खुश हैं।
Miss Congo, Kasinde's hair caught on fire after she was crowned Miss Africa 2018 on stage. https://t.co/6VxXGD58S5
— Africa Facts Zone (@AfricaFactsZone) December 28, 2018