
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर देश के लिए नई निती की घोषणा की है। मोदी ने संपदा योजना स्कीम फॉर एग्रो मरीन प्रोसेसिंग ऐंड डिवेलपमेंट ऑफ एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर्स को देश को समर्पित किया। इस स्कीम का लक्ष्य फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को बढ़ावा देना और युवाओं के लिए रोजगार के मौके पैदा करना है। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि यह योजना ग्रामीण भारत में रोजगार और संपन्नता के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि आज किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब हक नहीं मिलता है। कृषि उत्पादों को कम पैसा मिलता है।
पीएम ने कहा कि अगर हम आम बेचते हैं तो उसकी कम कीमत मिलती है पर आम का अचार महंगा बिकता है। इसी तरह टमाटर की कीमत कम होती है पर कैचअप महंगा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस नई योजना में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से क्लस्टर विकसित कर किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाया जाएगा। पीएम ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के अपने पुराने वादे को दोहराते हुए एवरग्रीन रेवलूशन सदा काल, हरित कालका उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि देश को अब दूसरी हरित क्रांति से आगे की बात करने की जरूरत है। पीएम ने अपनी सरकार के दौरान कृषि क्षेत्र को दी जा रहीं सुविधाओं का जिक्र भी किया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website