Thursday , December 12 2024 11:26 AM
Home / News / India / मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जेएंडके को पाक का हिस्सा दिखाया तो होगा 100 करोड़ जुर्माना

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जेएंडके को पाक का हिस्सा दिखाया तो होगा 100 करोड़ जुर्माना

modi1नई दिल्ली : भारतीय मानचित्र का गलत चित्रण करने वालों पर केंद्र सरकार शिकंजा कसने जा रही है। केंद्र सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कदम उठाने जा रही है जोकि जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताते हैं। ऐसा करने वालों को अधिकतम सात साल की जेल और 100 करोड़ जुर्माना देना होगा।
हाल ही में कुछ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों ने ऐसे गलत मानचित्र प्रमोट किए थे। हाल ही में ट्विटर ने कश्मीर की भौगोलिक स्थिति को चीन में और जम्मू को पाकिस्तान में दिखाया था, जिसका भारत सरकार ने विरोध किया था, जिसके बाद इसमें सुधार किया गया। भू-स्थानिक सूचना नियमन विधेयक 2016 के मसौदे के अनुसार भारत से जुड़ी किसी भू-स्थानिक सूचना को प्राप्त करने, उसका प्रचार-प्रसार करने, उसको प्रकाशित करने या उसमें संशोधन करने से पहले शासकीय प्राधिकार से अनुमति लेना आवश्यक होगा।
मसौदा विधेयक के अनुसार, ‘‘कानून का उल्लंघन करके भारत की भू-स्थानिक जानकारी प्राप्त करने वाले पर एक करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये तक का जुर्माना या सात वर्ष तक की जेल हो सकती है।’’