
बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बर्लिन के पास जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से उनके आधिकारिक अतिथि गृह में मिले जहां दोनों ने निजी रात्रि भोज पर अनौपचारिक बातचीत की। जर्मनी के ब्रैंडेनबर्ग जिले में स्थित 18वीं सदी के महल ‘श्लॉस मीजबर्ग’ के बाग में खिली धूप में दोनों नेता साथ में टहले।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में आलीशान महल के बाग में दोनों नेताओं के आपस में बातचीत के दौरान ली गई तस्वीरें डालते हुए कहा, ‘‘एक सार्थक भागीदारी का बंधन। चांसलर मर्केल ने निजी रात्रिभोज से पहले श्लॉस मीजबर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की।’’ बैठक को एक अनौपचारिक मामला बताया गया जिसमें दोनों नेता परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मोदी के दो दिन के जर्मनी के दौरे के औपचारिक कार्यक्रम कल से शुरू होंगे। इसी बीच, मोदी के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ मंत्री भी अपने जर्मन समकक्षों से बातचीत कर रहे हैं। इन मंत्रियों में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर शामिल हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website