वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड के बाद अमेरिका पहुंच गए हैं। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त वह अर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री पर श्रद्धांजलि भी देंगे। उसके बाद वह कई अमेरिकी बौद्धिक संगठनों थिंक टैंक के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। जिसमें अमेरिका इंडिया बिजनेस काउंसिल की 40वीं एजीएम को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले देश के पांचवें प्रधानमंत्री होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के अंतिम से पहला चरण शुरू हो गया है जिसमें वह एक धूप भरी गर्मी की दोपहरी में वाशिंगटन डीसी पहुंचे हैं।’’
मोदी स्विट्जरलैंड से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे। जहां उनकी अगवानी करने के लिए मौजूद शीर्ष अधिकारियों में भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और दक्षिण तथा मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल शामिल थे।
यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी अमेरिका यात्रा है। अमेरिकी यात्रा के बाद वह मेक्सिको के लिए रवाना होंगे जहां से वह स्वदेश लौटेंगे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website