
इस्लामाबादः उरी आतंकी हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने का ऐलान किया था, ऐर उनकी वही रणनीति अब रंग लाती दिख रही है। आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को अब अलग-थलग पड़ने का एहसास हो गया है जिस कार वहां पाक में घरेलू कलह शुरू हो गया है।
आतंकवाद को विदेश नीति के रूप में इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान को एक बात तो समझ में आ गई है कि अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उसकी दाल गलने वाली नहीं है।वैश्विक मंच पर अलग-थलग किए जाने के लिए वहां के विपक्ष ने सरकार पर करारा हमला बोला है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ने के लिए सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पूरी तरह से जिम्मेदार है।
सरकार की कमजोर विदेश नीतियों के चलते पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ रहा है। इसके निर्यात में रिकॉर्ड गिरावट हो रही है। बिलावल ने कहा कि आज उनका देश घरेलू और बाहरी चुनौतियों से जूझ रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website