मुंबई: ‘आएशा’ और ‘ये साली जिंदगी’ में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर अरुणोदय सिंह जल्द ही ऋतिक रोशन स्टारर ‘मोहनजो दाड़ो’ में नजर आने वाले है। वैसे उनकी पर्सनल लाइफ की तो वे कनाडा की रहने वाले ली एल्टन से शादी करने जा रही है।
आपको बता दें कि पेशे से गोवा स्थित Puffu केफे की मालिक और शेफ ली ने पिछले दिनों अपनी बैचलरेट पार्टी की फोटो शेयर की। हालांकि, जोड़ी की वेडिंग डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।