मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘‘मोहन जोदड़ो’’ के लिए एक्ट्रैस पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। उनके कैरेक्टर का नाम चानी होगा। पोस्टर में पूजा ने रेड एंड ब्लू आउटफिट पहना हुआ है और वह प्रिंसेस की तरह दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि 25 साल की पूजा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले उन्होंने तमिल और तेलुगु की दो-तीन फिल्मों में काम किया है। मोहनजो दाड़ो’ में पूजा अपने से 17 साल बड़े ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी। मिस यूनिवर्स पेजेंट में सेकंड रनरअप रही हैं
खबरों के अनुसार आशुतोष गोवारिकर की पत्नी सुनीता ने पूजा को एक विज्ञापन में देखा था। उन्होंने इसके बाद उन्हें ऑडिशन के लिए बुला लिया। पूजा इसमें सफल रहीं और फिल्म उन्हें मिल गई। बताया जाता है कि इसके बाद पूजा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया। इतना ही नहीं, उन्हें मणि रत्नम से भी कोई फिल्म ऑफर की थी, लेकिन ‘मोहनजो दाड़ो’ की वजह से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया।