Monday , October 7 2024 1:17 PM
Home / News / India / पहली बार घर मिलाने आयीं माँ – मोदी ने बाग़ घुमाया

पहली बार घर मिलाने आयीं माँ – मोदी ने बाग़ घुमाया

l_pm-modi-s-mother-first-7rcr-visit-57389eac7eb9e_lनयी दिल्ली :कहते हैं मां का अपने बच्चे के लिए प्रेम और बच्चे के लिए मां की ममता हमेशा एक जैसी की रहती है, उम्र चाहे कुछ भी हो। इसका जीता जागता उदाहरण आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीरा बेन मोदी की मुलाकात के दौरान दिखा।

 

=पीएम मोदी ने 7 रेस कोर्स रोड स्थित अपना घर दिखया l_pm-modi-s-mother-first-7rcr-visit-57389ebda2dd4_l
पीएम मोदी की मां हीरा बेन रविवार को पहली बार 7RCR (प्रधानमंत्री आवास) पहुंची। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार उनकी मां उनसे मिलने आईं। पीएम मोदी ने अपने इस अहम पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुछ लाइनें भी लिखी। पीएम मोदी ने लिखा- काफी दिनों बाद हमने (पीएम मोदी और उनकी मां) शानदार समय बिताया। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें 7RCR दिखाया।

l_pm-modi-s-mother-first-7rcr-visit-57389ed1119aa_l= वापस गुजरात लौट गईं मां
पीएम मोदी ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनकी गुजरात वापस लौट गईं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन उनके भाई के साथ गुजरात में रहती हैं।