Tuesday , October 14 2025 7:46 PM
Home / Off- Beat / MOMA तलाश करेगी मंगल ग्रह पर एलियन

MOMA तलाश करेगी मंगल ग्रह पर एलियन


वाशिंगटन: मंगल ग्रह की भूमि की खुदाई करके यहां पहले या मौजूदा समय के जीवन के चिह्न यानि एलियन तलाशने के लिए वैज्ञानिकों ने एक छोटी प्रयोगशाला बनाई है । इस छोटी रसायन प्रयोगशाला को मार्स ऑर्गेनिक मोलिक्यूल एनालाइजर (MOMA) कहा जा रहा है और यह एक्सोमार्स रोवर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजैंसी और रूसी अंतरिक्ष एजैंसी रॉस्कोजमोस का संयुक्त मिशन है और अमरीका की अंतरिक्ष एजैंसी नासा भी इस अभियान में अहम योगदान दे रही है।

यह जुलाई, 2020 में मार्स की तरफ प्रक्षेपित की जाएगी। नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सैंटर के प्रोजैक्ट वैज्ञानिक विल ब्रिनकरहोफ ने बताया, “ एक्सोमार्स रोवर की दो मीटर गहरी खुदाई करने वाली ड्रिल MOMA को काफी प्राचीन समय से यहां मौजूद हो सकने वाले जटिल कार्बनिक यौगिकों की जानकारी देगी। इससे यह पता लगेगा कि मंगल ग्रह पर जीवन की उत्पत्ति हुई थी या नहीं।” हालांकि, मंगल ग्रह का वातावरण मौजूदा समय में ऐसा नहीं है कि यहां जीवन पनपे लेकिन काफी प्राचीन समय में मंगल के मौसम में तरल जल होने के सबूत मिले हैं।