
मां अपनी औलाद के लिए हर दुख सहन कर जाती है पर हम आपको एक एेसे मामले के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। 19 वर्षीय महिला जेना फोल्वेल ने अपने ही नवजात बेटे की हत्या कर दी। हैरानी की बात तो तब हुई जब उसने बच्चे को मारने के लिए तरीके को गूगल पर सर्च किया। इसके बाद महिला ने बाथ टब में बेटे को डुबोकर मार दिया।
मां ने बनाई झूठी कहाना
जेना ने बच्चे की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस को खुद फोन किया और बताया कि उसके बेटे को किसी ने पार्क में छीन लिया है। जेना ने दावा किया कि वह उसे अपनी कार सीट में बिठा रही थी। इसी दौरान कोई पीछे से आया और उसके सिर पर एक बैग डालकर बच्चे को अपने साथ लेकर भाग गया। पुलिस को बच्चे का शव एक काले बैग के अंदर मिला था। पुलिस के अनुसार, महिला ने बताया कि उसने अपने बेटे को चुप कराने के लिए उसे पानी में डुबो दिया।
फोन से खुली पोल
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने जेना के फोन को जब्त कर लिया जिसकी वेब सर्च में पुलिस को 100 से अधिक विभिन्न वेब सर्च में “तुरंत मरने के तरीके” और “गुमशुदा बच्चों के मामलों” से संबंधित सर्च की जानकारी मिली। महिला ने यह भी सर्च किया था कि बच्चे को डूबने में कितना समय लगता है।पुलिस ने कहा कि जेना ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी कहानी बदल दी और अपहरण का एंगल दे दिया। महिला ने कहा कि उसने एक मिनट तक बच्चे को पानी में डुबोकर रखा था। लेकिन उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने बच्चे को तुरंत पानी से निकालकर सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website